लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में बस कुछ घंटे बाकी हैं। इससे पहले दिल्ली में एनडीए और यूपीए दोनों घटकों में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी ने जहां दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए दलों के साथ एक डिनर का आयोजन किया है, वहीं, पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर में अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथियों के साथ बैठक की। पीएम मोदी शाम करीब साढ़ें पांच बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया।
भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों समेत साथी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। सबसे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बाद में नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद एलजेपी के मुखिया रामविलास पासवान, अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर और आरपीआई नेता रामदास अठावले और अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने भी पीएम मोदी का सम्मान किया।
इस बैठक में भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों के अलावा साथी दलों के नेता और सांसद भी मौजूद हैं। चुनाव परिणामों से पहले ये एनडीए की बैठक को अहम माना जा रहा है। इस बैठक में चुनाव नतीजों के बाद बनने वाली परस्थितियों पर चर्चा होगी। इस बैठक के बाद दिल्ली के अशोका होटल में भाजपा ने अपने सहयोगियों के लिए डिनर का आयोजन किया है।