अमेरिका निवासी एक अप्रवासी भारतीय ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला स्थित प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में मंगलवार को 16 करोड़ रुपये की धनराशि दान कर दी।
मंदिर सूत्रों ने बताया कि अमेरिका में ठेकेदारी करने वाले भारतीय मूल के एम. रामालिंगा राजू ने मंदिर के शीर्ष अधिकारियों को 16 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सौंपा है।
मंदिर प्रशासन ने बताया कि किसी अप्रवासी भारतीय द्वारा पहली बार इतनी बड़ी धनराशि दान की गई है।
उन्होंने कहा कि राजू ने तिरुमाला-तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के चेयरमैन के. बापीराजू और मंदिर के संयुक्त कार्यकारी अधिकारी केएस श्रीनिवास को उक्त धनराशि का डीडी सौंपा।
राजू ने टीटीडी प्रशासन से अनुरोध किया कि इस धनराशि में से 11 करोड़ रुपये की लागत से 35 किलो वजनी सोने का सिंहासन ‘सहस्र नमा माला’ बनवाया जाए।
साथ ही दुनियाभर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए पांच करोड़ रुपये की लागत से एक भवन का निर्माण भी कराया जाए।