तमिलनाडु: कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट को हरी झंडी

0

तमिलनाडु के कुडनकुलम में न्यूक्लियर पावर प्लांट का काम नहीं रूकेगा सुप्रीम कोर्ट ने काम चालू रखने को हरी झंडी दे दी है। दो जजों की बेंच ने इस मामले में पिछले साल दिसंबर में सुनवाई पूरी की थी लेकिन फैसला आज तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।

इस मामले में दायर याचिकाओं में दावा किया गया था कि परमाणु प्लांट के लिए सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई है और विशेष…

तमिलनाडु: कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट को हरी झंडी

तमिलनाडु के कुडनकुलम में न्यूक्लियर पावर प्लांट का काम नहीं रूकेगा सुप्रीम कोर्ट ने काम चालू रखने को हरी झंडी दे दी है। दो जजों की बेंच ने इस मामले में पिछले साल दिसंबर में सुनवाई पूरी की थी लेकिन फैसला आज तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।

इस मामले में दायर याचिकाओं में दावा किया गया था कि परमाणु प्लांट के लिए सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई है और विशेषज्ञों की सलाह को इस बाबत नज़रअंदाज़ किया गया है। याचिका में परमाणु प्लांट से पर्यावरण को होने वाले नुकसान का भी हवाला दिया गया था लेकिन कोर्ट ने सारे विरोध को खारिज कर दिया।

कुडनकुलम में इस मुद्दे पर लंबे समय से विरोध चल रहा है। हालांकि केंद्र सरकार, तमिलनाडु सरकार और न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ने इन सभी आरोपों को खारिज करते आए हैं। पिछले साल सितंबर में भी अदालत ने संयंत्र में ईंधन भरने की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।