प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान च्फानी’ के कारण बन रही स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से एहतियाती कदम उठाने एवं सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान फानी बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में तेज होता जा रहा है और अगले 24 घंटों में इसके अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।

पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि फानी तूफान के कारण बन रही स्थिति के संबंध में अधिकारियों से बात की। उनसे एहतियाती कदम उठाने और हर संभव मदद के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही उनसे प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ करीब से काम करने की अपील की है। उन्होंले लिखा कि मैं हर किसी की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात फानी अगले 24 घंटे में बेहद भीषण चक्रवाती तू्फान में तब्दील हो सकता है।चक्रवात फानी अभी बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर बना हुआ है।सोमवार को इसके ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ में तब्दील होने की आशंका है। इसका असर उत्तर भारत के इलाकों में देखने को मिल सकता है।