दिल्ली के दंगल में आखिरी जोर लगाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मोर्चा संभाल रहे हैं . प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर 3 बजे कड़कड़डूमा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. चुनाव से पहले दिल्ली की चारों दिशाओं, यानी पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण में उनकी चार रैलियां होनी हैं. हर रैली में 30 से 40 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.

दिल्ली में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को आज प्रधानमंत्री की आवाज मिलेगी. खराब गले की वजह से दिल्ली की सड़कों पर बिना बोले प्रचार कर रही किरण बेदी के पक्ष में प्रधानमंत्री मोदी खुद प्रचार करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री किरण बेदी का नाम लेकर लोगों से वोट मांगेंगे. शनिवार को कड़कड़डूमा में होने वाली रैली में किरण बेदी भी मंच पर मौजूद होंगी. इसके अलावा उत्तर-पूर्व दिल्ली के सभी 17 उम्मीदवार भी मंच पर होंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली को चारों रैलियों का इंचार्ज बनाया गया है .

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, उमा भारती, स्मृति ईरानी, मनोहर लाल खट्टर, नवजोत सिद्धू, रविशंकर प्रसाद और मनोज तिवारी भी रैली करेंगे.

इससे पहले बीजेपी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरण बेदी ने शुक्रवार को हाउसिंग के मुद्दे पर अपना 20 सूत्री ब्लूप्रिंट जारी किया. इससे पहले बेदी ने बुधवार को महिला सुरक्षा और गुरुवार को युवाओं और शिक्षा को लेकर अपना एजेंडा पेश किया था. वहीं बीजेपी का चुनावी वॉर रूम शनिवार से काम करने लगेगा. ये वॉर रूम बीजेपी के दिल्ली दफ्तर में होगा, जहां चुनावी मंथन से लेकर चुनाव प्रबंधन का पूरा कामकाज होगा. यहीं से चुनाव प्रचार पर नियंत्रण रखा जाएगा.

By parshv