दिल्ली दहलाने की साजिश नाकाम, विस्फोट और हथियार बरामद

0

नई दिल्ली। सुरक्षा तंत्र ने आतंकियों द्वारा दिल्ली को बम धमाकों से उडाने की कोशिश को नाकाब कर बडी सफलता हासिल की है। दिल्ली में बम धमाके करने के लिए आए 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। स्पेशल सेल ने दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में छापामार कर दो संदिग्ध आतंकियों और भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए है। स्पेशल सेल ने रातभर जामा मस्जिद इलाके के एक गेस्ट हाउस में चली छापेमारी के दौरान बडी सफलता हासिल की है।

पुलिस ने एक संदिग्ध की निशानदेही पर गेस्ट हाउस में छापा मारा था। संदिग्ध आतंकवादी को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया था। स्पेशल सेल दो संदिग्ध हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दिल्ली आतंकियों के निशाने पर रही है। इस घटना को आतंकी साजिश से भी जो़डकर देखा जा रहा है। हिरासत में लिए गए संदिग्ध शख्स के आतंकी संगठन हिज्बुल से जु़डे होने का शक जताया जा रहा है।