नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है। कांग्रेस नेता किरण वालिया ने केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की थी। केजरीवाल नई दिल्ली सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
इस बार नई दिल्ली सीट से किरण वालिया कांग्रेस की ओर से केजरीवाल को टक्कर दे रही हैं। किरण वालिया का आरोप है कि चुनाव में दाखिल किए गए अपने हलफनामे में केजरीवाल ने खुद पर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी छुपाई है। इस पर वालिया ने केजरीवाल के नामांकन को रद्द करने की शिकायत चुनाव आयोग से की। जब चुनाव आयोग ने केजरीवाल का नामांकन रद्द नहीं किया, तो इसकी शिकायत वालिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में कर दी।
अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस परेशानी का सबब बन सकता है, क्योंकि केजरीवाल के साथ-साथ कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को भी नोटिस जारी किया है। दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं, जिसके परिणाम 10 फरवरी को घोषित होंगे।