नई दिल्ली। दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम में शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि हमने दिल्ली में धरना देकर कोई गलती नहीं की है। हम जनता को मालिक बनाने आए हैं। पिछले दिनों हुए विवादों से पार्टी की छवि को लेकर केजरीवाल ने सीधे तौर पर दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यदि हम थानों से पैसे बंधवा लेते तो कोई बुराई नहीं होती। दिल्ली को पहला भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने की बात कहते हुए केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए हम फरवरी में रामलीला मैदान में जनलोकपाल पास करेंगे। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि हम अगले 15 दिनों के अंदर दिल्ली में स्वराज्य कानून लाएंगे।
केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिल्ली में 20 से 30 फीसद भ्रष्टाचार में कमी आई है। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ केजरीवाल मीडिया से भी नाखुश दिखे। दिल्ली में रिश्वत परंपरा पर अंकुश लगाने की बात कहते हुए केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा चालकों जिक्र किया। कहा मेरी पिछले दिनों ऑटो चालकों से बात हुई जिसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि दिल्ली अब धीरे-धीरे भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनने की ओर अग्रसर है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने महिला सुरक्षा दल को लेकर शुक्रवार को चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई है। यह दल कॉलोनी में सुरक्षा सिस्टम के तर्ज पर महिलाओं की सुरक्षा करेगा।