चैंपियन फिर चैंपियन बन गये हैं। भारत ने ट्राईसीरीज पर कब्जा जमा लिया है। रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को एक विकेट से हरा दिया। जीत के हीरो रहे टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में शानदार छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई। धोनी ने आखिरी ओवर में 4 गेदों पर 16 रन बनाये। धोनी 45 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी को मैन ऑफ द मैच घोष…
चैंपियन फिर चैंपियन बन गये हैं। भारत ने ट्राईसीरीज पर कब्जा जमा लिया है। रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को एक विकेट से हरा दिया। जीत के हीरो रहे टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में शानदार छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई। धोनी ने आखिरी ओवर में 4 गेदों पर 16 रन बनाये। धोनी 45 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
तो टीम इंडिया ने हासिल की है धमाकेदार जीत। अब से सिर्फ ढाई घंटे पहले जब देशवासी सो रहे थे तब वेस्टइंडीज़ में माही ने किया मैजिक। टीम इंडिया के कैप्टन कूल ने करिश्मा दिखाते हुए कर दी 2011 विश्व कप फाइनल की यादें ताजा और बना दिया टीम इंडिया को ट्राई सीरीज़ में चैम्पियन।
आखिरी ओवर में जीत के लिए भारत को 15 रन चाहिए थे और हाथ में सिर्फ एक विकेट था लेकिन माही को तो मैजिक करना था। 2 छक्के और एक चौका लगाकर कैप्टन कूल ने दिलाई करिश्माई जीत और टीम इंडिया को बना दिया ट्राई सीरीज़ में चैम्पियन।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। शुरूआती विकेट चटकाने में माहिर भुवनेश्वर ने थरंगा और जयवर्धने के विकेट 50 रन के स्कोर के अंदर हासिल करके टीम इंडिया एक बार फिर अर्ली ब्रेकथ्रू दिलाए। इसके बाद संगाकारा और थिरिमाने की जोड़ी ने लंका को संकट से निकाला। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई और टीम ढाई सौ के स्कोर पर निगाहे गड़ाए हुए थे। थिरीमाने और संगाकारा के बीच 148 गेंद में 122 रन की साझेदारी हुई लेकिन फिर बैटिंग पावरप्ले में मैच ने ऐसी करवट बदली कि सब हैरान हो गए। पहले थिरीमाने आउट हुए और फिर संगाकारा। इसके बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी ही लग गई और लंका ने अपने आखिरी 8 विकेट महज़ 30 रन जोड़कर गंवा दिए। लंकाई टीम 49वें ओवर में 201 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए तो वहीं ईशांत, अश्विन और भुवनेश्वर ने हासिल किए 2-2 विकेट।
202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शिखर और कोहली के विकेट जल्दी खो दिए लेकिन फिर रोहित- कार्तिक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और फिर रोहित ने रैना के साथ मिलकर भी पचास से ज्यादा रन जोड़े। 31 ओवरों में टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 139 रन बना लिए थे लेकिन मैच ने एक बार फिर करवट बदली और विकेट लगातार गिरने लगे। टीम इंडिया ने 6 विकेट महज़ 43 रन जोड़ कर खो दिए लेकिन आखिरी ओवर में धोनी ने धमाका करते हुए टीम इंडिया को बना दिया ट्राई सीरीज़ में चैम्पियन।