छत्तीसगढ़ में शनिवार को कांग्रेस की परिवर्तन रैली पर हुए नक्सली हमले के बाद रविवार को रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रामकृष्ण अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। यहां पीएम ने कहा कि नक्सलवाद बड़ी समस्या है, जिसका हम मिलकर सामना करेंगे।
बता दें कि रायपुर के रामकृष्ण में नक्सली हमले में घायल हुए करीब 15…
छत्तीसगढ़ में शनिवार को कांग्रेस की परिवर्तन रैली पर हुए नक्सली हमले के बाद रविवार को रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रामकृष्ण अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। यहां पीएम ने कहा कि नक्सलवाद बड़ी समस्या है, जिसका हम मिलकर सामना करेंगे।
बता दें कि रायपुर के रामकृष्ण में नक्सली हमले में घायल हुए करीब 15 मरीज भर्ती हैं। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज कराए जाने का भी भरोसा दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन कुर्बानियों को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा और हम नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। इसके लिए हम राज्य सरकारों को पूरा सहयोग करेंगे।
मनमोहन सिंह ने कहा कि नक्सलियों से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष हमले की घटना के बाद शनिवार को ही रायपुर पहुंच गए थे। उन्होंने भी अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इससे घबराने वाली नहीं है, बल्कि वह अपनी पूरी ताकत के साथ मुहिम को लगातार आगे बढ़ाएगी। राहुल रविवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नंद कुमार पटेल के घर भी गए और उनके परिवार को सांत्वना दी।
हमले के खिलाफ आज यहां पर कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया है। आज जगह-जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए। इसके अलावा प्रदेश के गवर्नर भी घायलों का हाल जानने रविवार को अस्पताल पहुंचे। गौरतलब है कि बस्तर जिले में गए कांग्रेसी नेताओं पर करीब बारह सौ नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में अभी तक 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हैं।
इससे पहले बीती रात इस हिंसक घटना के बाद प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से फोन पर बात की और राहत एवं बचाव अभियान में उन्हें हर संभव सहायता की पेशकश की।
इसके साथ ही घटना को कायरतापूर्ण और लोकतंत्र विरोधी कृत्य बताते हुए सिंह ने कहा, ‘सरकार किसी भी प्रकार की हिंसा को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। मैं आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर किए गए हिंसक हमले की बेहद कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है।’