नरेंद्र मोदी एक कुशल प्रबंधक हैं – इनसे सीख लेने की जरूरत: नारायण मूर्ति

0

वडोदरा | मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने सोमवार को वडोदरा में नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। नारायणमूर्ति ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक कुशल प्रबंधक हैं।

मूर्ति के मुताबिक, गुजरात में जिस तरह से विकास हुआ है, उसे देखकर वह इतना जरूर कह सकते हैं कि मोदी का प्रबंधन वाकई में कमाल का है और उनसे सीख लेने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में गुजरात ने मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन काम किया है और मोदी के मॉडल को देश के बाकी राज्यों को भी फॉलो करना चाहिए।

वडोदरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मूर्ति ने कहा है कि मोदी एक कुशल प्रबंधक हैं। इसमें कोई शक नहीं है। जब भी मैं अहमदाबाद आता हूं या फिर जैसे आज वडोदरा में आया हूं, यहां की बिजली की व्यस्था देखिए, सड़कों की स्थिति  या फिर मूलभूत सुविधाएं देखकर पता चलता है कि  यहां जमीनी स्तर पर राज्य सरकार ने अच्छा काम किया गया है।

वहीं जब उनसे मानव विकास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में उनके पास कोई डाटा मौजूद नहीं है। इसलिए वह ग्रामीण विकास, ग्रामीण शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।