आतंकी संगठन अल कायदा ने वीडियो जारी करके भारत में नया विंग खोलने का ऐलान किया है. हर किसी के मन में यही सवाल उठा कि इसके पीछे का मकसद क्या है? पूर्व सीआईए एक्सपर्ट ब्रूस रीडल का मानना है कि अल कायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्लाम के दुश्मन के तौर पर पेश करना चाहता है और भारत को उसकी धमकी को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए. हालांकि अमेरिका ने अल कायदा के इस वीडियो को ज्यादा तवज्जो नहीं दी.
ब्रूस रीडल ने कहा, इस साल अल कायदा के नेता अल जवाहिरी का यह पहला वीडियो है और इसे बहुत गंभीरता से लेना चाहिए. अल कायदा मोदी को इस्लाम के दुश्मन के तौर पर दिखाना चाहता है.
रीडल के मुताबिक पाकिस्तान में इस आतंकी संगठन का आधार और लश्कर ए तैयबा के साथ इसका करीबी गठजोड़ होने की वजह से यह भारत के लिए खतरा है.
गौरतलब है कि बुधवार को अयमान अल जवाहिरी ने अल कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप में नई विंग खोलने का ऐलान किया. असीम उमर को इसका मुखिया बनाया गया. संगठन का मकसद भारतीय उपमहाद्वीप में इस्लामिक शासन लाना व जेहाद के नारे को और बुलंद करना है. यह खुलासा संगठन द्वारा जारी किए गए 55 मिनट के वीडियो से हुआ. इसे ऑनलाइन जारी किया गया.