नरेंद्र मोदी को मिली प्रचार समिति की कमान

0

गोवा में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रचार समिति को अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक संसदीय बोर्ड ने फैसले पर मुहर लगा दी है लेकिन औपचारिक ऐलान का इंतज़ार किया जा रहा है। संसदीय बोर्ड में कई आडवाणी समर्थक इस फैसले के समर्थन में थे।  

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित किया। उनका कहना था कि कांग्रेस मु…

नरेंद्र मोदी को मिली प्रचार समिति की कमान

गोवा में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रचार समिति को अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक संसदीय बोर्ड ने फैसले पर मुहर लगा दी है लेकिन औपचारिक ऐलान का इंतज़ार किया जा रहा है। संसदीय बोर्ड में कई आडवाणी समर्थक इस फैसले के समर्थन में थे।  

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित किया। उनका कहना था कि कांग्रेस मुक्त भारत उनकी पार्टी का लक्ष्य है। मतभेदों को लेकर शाहनवाज़ भी सफाई दे चुके हैं कि मीटिंग में लिए जाने वाले हर फैसले को आडवाणी का आशीर्वाद मिला हुआ है। वहीं इसी दरार पर किरण बेदी ने भी ट्वीट किया है। उनका कहना था कि कृष्ण और अर्जुन में दरार नहीं हो सकती है।

अब से कुछ देर पहले नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी का कहना था कि कांग्रेस ने देश में अविश्वास का माहौल बनाया है। मोदी ने यूपीए सरकार के विज्ञापन पर भी तंज कसते हुए विकास के दावों पर सवाल उठाए। मोदी का कहना था कि कांग्रेस को देश से बाहर करना उनकी पार्टी के लिए राष्ट्रवाद है।