नरेंद्र मोदी ने प्रधानंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली, उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ ग्रहण कराई। “मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूं, कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखडंता अक्षुण रखूंगा। मैं संघ के प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक और शुद्ध अंतकर्ण से निर्वहन करूंगा तथा भय या पक्षपात अनुराग और द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा।” नरेंद्र मोदी ने हिंदी में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

शपथग्रहण समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों के साथ विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों तथा अनेक विदेशी मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा गया है। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के शिकार बने लोगों के परिजनों को भी शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।

By parshv