नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, आडवाणी से करेंगे मुलाकात

0

नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, सूत्रों के हवाले से खबर है। वहीं पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भाजपा की प्रचंड जीत पर शुक्रवार को लालकृष्ण आडवाणी का आशीर्वाद लेने जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक शाह और मोदी मुरली मनोहर जोशी के भी घर जाएंगे और उनका आशीवार्द लेंगे। बता दें कि अकेली भाजपा को ही 300 से ज्यादा सीटें मिली हैं और एनडीए को 350 के करीब सीटें हासिल हुई हैं। इस बार फिर से मोदी लहर के आगे कांग्रेस नहीं टिक पाई।