निर्देशक बनकर पोर्न वीडियों बनाने वाले की पहले जनता पिटाई फिर हवालात

0

रांची। फिल्मों में काम दिलवाने के बहाने खूबसूरत लडकियों के  जिस्म से खिलवाड करने की एक वारदात सामने आई है। यह वारदात परसुडीह थाना के तहत आने वाले झारखंड राज्य जमशेदपुर की है। करनडी लाइनटोला में एक फर्जी निर्देशक हुस्न की मल्लिकाओं को अपने जाल में फंसाकर उनकी पोर्न वीडियों बनाता था।

फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर निर्देशक यहां की हसीनाओं को यह सब करने के लिए मजबूर कर देता था। यह बात जब स्थानीय लोगों को पहले उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

 सूत्रों के मुताबिक लाइन टोला के एक मकान में फर्जी निर्देशक सिदाम पात्रो मोबाइल के जरिए यहां की खूबसूरत लडकियों की पोर्न वीडियो बनाकर मनमानी कीमत वसूलता था। जब यह जिस्मफरोश ग्रामीणों के हत्थे चढा तो ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया।

पात्रों पर आरोप है कि फिल्म में काम दिलवाने के नाम पर उक्त हुस्नबाज करनडीह-सुंदरनगर इलाके की बहुत सी सुंदरियों की अश्लील वीडियो बनाकर इस गिरोह से जुडे लोगों को भेज चुका था। ग्रामीणों ने इस बात का खुलासा किया कि इसके पीछे एक बडा गिरोह काम कर रहा है।