देश में डेवलेप मीडियम रेंज तक मार करने वाली सब सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का पहला वार चूक गया। चांदीपुर के परीक्षण केंद्र से मंगलवार को पहली बार इसका परीक्षण किया जहां यह टारगेट से भटक गई और इसे रास्ते में ही नष्ट कर दिया गया।सभी के चेहरे पर उस समय मायूसी छा गई जब अपने पहले परीक्षण में निर्भय क्रूज मिसाइल टारगेट से भटक गई। रक्षा सूत्रों के अनुसार,…
देश में डेवलेप मीडियम रेंज तक मार करने वाली सब सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का पहला वार चूक गया। चांदीपुर के परीक्षण केंद्र से मंगलवार को पहली बार इसका परीक्षण किया जहां यह टारगेट से भटक गई और इसे रास्ते में ही नष्ट कर दिया गया।सभी के चेहरे पर उस समय मायूसी छा गई जब अपने पहले परीक्षण में निर्भय क्रूज मिसाइल टारगेट से भटक गई। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस मिसाइल का परीक्षण आज सुबह किया गया। परीक्षण के बाद सब सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय अपने लक्ष्य से भटक गया। जिसके बाद निर्भय को रास्ते में ही नष्ट करने का निर्णय लिया गया।रक्षा सूत्रों ने बताया कि मिसाइल पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 54 मिनट पर आईटीआर के प्रक्षेपण स्थल-3 से एक मोबाइल लॉंचर के जरिए दागी गई।बता दें कि कि जमीन से जमीन पर मार करने वाली निर्भय में ऐसी क्षमता है जिससे इसे जल, थल और नभ से भी दागा जा सकता है। इसके पास लक्ष्य के ऊपर मंडराते रहने की शानदार क्षमता है और इसकी नियंत्रण तथा निर्देशन प्रणाली भी अच्छी है। मिसाइल अचूक निशाना साधने और रडार की पकड़ में न आने वाली विशेषताओं से भी लैस है। निर्भय को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की बेंगलूर स्थित प्रयोगशाला एरोनॉटिकल डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमंट (एडीई) द्वारा विकसित किया गया है।