नीतीश कुमार का नरेंद्र मोदी पर वार, कहा- हवा बनावटी है, हुंकार नहीं अहंकार टपकता है

0

नरेंद्र मोदी में धैर्य नहीं है, उतावले हैं, झूठी कहानियां सुनाते हैं, मीठा खाते हैं पर सिर्फ कड़वी बातें करते हैं. कुछ इस अंदाज में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार पर हमला बोला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने.

रविवार को पटना में नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार पर वार किया तो इसके जवाब में जेडीयू के चिंतन शिविर में मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री ने मोदी पर जोरदार पलटवार किया.

नीतीश कुमार ने कहा, ‘गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी ने बिहार का इतिहास ही बदल डाला. पाकिस्तान के तक्षशिला विश्वविद्यालय को बिहार का बता डाला. सिकंदर को गंगा नदी तक पहुंचा दिया, जबकि वह सतलज नदी तक भी पहुंच नहीं सका था. चंद्रगुप्त मौर्य को गुप्त वंश का बता दिया.’

नीतीश कुमार ने कहा, ‘बीजेपी के पीएम उम्मीदवार में धैर्य की कमी है. पीएम पद के लिए उतावलापन दिखता है पर देश के सबसे बड़े पद पर बैठने वाले शख्स में ऐसा नहीं होना चाहिए.’

मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना है कि देश में गुजरात में आइसक्रीम की सबसे ज्यादा खपत होती है. इतना मीठा खाते हैं, फिर भी बातें कड़वी ही करते हैं. इस देश में गैर-कांग्रेस वाद को बीजेपी ने कमजोर किया. बीजेपी अपने लक्ष्य से भटक गई. हमारे साथ विश्वास घात किया. गठबंधन तोड़ दिया और हमें ही कोसते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने कब जयप्रकाश नारायण का साथ छोड़ा. सिर्फ तुकबंदी करनी थी तो बोल दिया कि जिसने जेपी को छोड़ा उसने बीजेपी को छोड़ दिया. हमने कब राम मनोहर लोहिया की पीठ में छुरा घोंपा. बस झूठी कहानियां सुनाते हैं.’