नीतीश 7वीं बार बने CM : पीएम ने दी बधाई, तेजस्वी का तंज- ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं

0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 7वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश के अलावा 14 अन्‍य लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें भाजपा के सात, जेडीयू के पांच, हम और वीआईपी के एक एक मंत्री शामिल हैं। महागठबंधन के सीएम चेहरा व राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बधाई दी है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।’