न असर, न लहर, जहर है नरेंद्र मोदी: मीम अफजल

0

कांग्रेस ने देश में ‘मोदी इफेक्ट’ को मानने से साफ इनकार कर दिया है। कांग्रेस को नहीं लगता कि देश में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को लेकर कोई लहर या असर दिख रहा है। कांग्रेस बुधवार को एक बार फिर प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी और उसके पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती नजर आई। देश में सांप्रदायिक माहौल खड़ा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी का न तो असर है और न ही लहर। मोदी तो जहर है, जो चारों तरफ फैलाया जा रहा है।’

कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता राज बब्बर ने मोदी की तुलना आतंकवादी आमिर कसाब से कर डाली तो केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मोदी को हिटलर करार दिया। इतना ही नहीं, रमेश ने बीजेपी की तुलना लोमड़ी से करते हुए चुटकी ली कि कांग्रेस एक विशालकाय हाथी की तरह है, जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। वहीं बीजेपी चालाक लोमड़ी की तरह है, जो सूंघ कर तेजी से आगे निकल जाती है।

दूसरी तरफ, मोदी की सुरक्षा का मामला भी दिनभर गरमाया रहा। कांग्रेस ने पीएम के बराबर की सुरक्षा की मांग पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी पीएम बने बिना ही प्राइम मिनिस्टर की तरह दिखना चाहते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि मोदी को जेड सिक्यॉरिटी दी गई है, जिसे गृह मंत्रालय भी पर्याप्त बता चुका है।

अपनी चिंता, लोगों की नहीं’

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी और बीजेपी को सिर्फ उनकी सुरक्षा की चिंता है, आम लोगों की नहीं। पटना रैली में गुजरात से सिक्यॉरिटी ऑफिसर लाने के लिए मोदी की आलोचना करते हुए अफजल ने निशाना साधा कि मोदी अपनी सुरक्षा के लिए गुजरात से एक हजार अधिकारियों की फौज लेकर आए थे। उन्हें सिर्फ अपनी चिंता थी, लेकिन पटना रैली के दौरान आम आदमी की सुरक्षा इंतजामों की चिंता न तो बीजेपी को थी, न मोदी को।