पढ़ें: 02 मार्च 2013 की तमाम बड़ी खबरें

0

07:35 PM: टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल को दिल्ली की एक जनसभा में एक युवक के गुस्से का सामना करना पड़ा। दरअसल, शनिवार को आर्दश नगर में आयोजित एक जनसभा के दौरान एक युवक ने कपिल सिब्बल पर एक गमला फेंक मारा। हालांकि गमले फेंकने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।06:35 PM: मंगोलपुरी नगर निगम स्कूल में एक 7 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में न… पढ़ें: 02 मार्च 2013 की तमाम बड़ी खबरें

07:35 PM: टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल को दिल्ली की एक जनसभा में एक युवक के गुस्से का सामना करना पड़ा। दरअसल, शनिवार को आर्दश नगर में आयोजित एक जनसभा के दौरान एक युवक ने कपिल सिब्बल पर एक गमला फेंक मारा। हालांकि गमले फेंकने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।06:35 PM: मंगोलपुरी नगर निगम स्कूल में एक 7 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में नगर निगम स्कूल के प्रिंसिपल समेत 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित उक्त नगर निगम स्कूल में एक 7 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार घटना सामने आई थी, जिसके बाद क्रुद्ध भीड़ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी व हंगामा किया था।05:45 PM: सब्सिडी हटाकर जिन LPG सिलेंडर के दाम दोगुने किए गए थे, ऐसे नॉन सब्सिडाइज्ड सिलेंडर के दाम सरकार ने आज 37.50 रु कम कर दिए हैं। 04:45 PM: हैदराबाद टेस्‍ट: क्लार्क 91 रन पर आउट,आस्ट्रेलिया ने 9/237 पर पारी घोषित किया 04:05 PM: हैदराबाद टेस्‍ट: ऑस्‍ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा, सिडेल बिना खाता खोले आउट हुए।04:00 PM: हैदराबाद टेस्‍ट: ऑस्‍ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा, ग्लेन मैक्सबेल 13 रन बनाकर आउट हुए।03:45 PM: हैदराबाद टेस्‍ट: ऑस्‍ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, हेनिरक 6 रन बनाकर आउट हो गए है।03:12 PM: हैदराबाद टेस्‍ट: ऑस्‍ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, मैथ्‍यू वेड 62 रन बनाकर आउट हो गए है, उनका विकेट हरभजन सिंह ने लिया।02:06 PM: दिल्‍ली के बवाना क्षेत्र में पहुंची दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को वहां के लोगों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया।01:24 PM: उत्‍तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्‍टेशन पर एक बम होने की खबर आ रही है। जांच टीम स्‍टेशन पर पहुंच गई हैं।12:46 PM: गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने कार्यकारिणी की बैठक मे कहा कि मोदी भाई का कोई जवाब नहीं।12:09 PM: कश्‍मीर में आतंकवादियों का आतंक जारी है। उत्तरी कश्मीर के हंदवारा इलाके में आतंकवादियों ने दो जवानों को गोली मारी है, इसके बाद से वहां हालात बिगड़ गए हैं।11:43 AM: गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ही भारतीय जनता पाटी की ओर से 2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार होंगे, बीजेपी के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष विजय गोयल ने यह बयान दिया है।11:21 AM: दिल्‍ली के प्रगति मैदान के पास दो बच्‍चों के शव मिले हैं। इन बच्‍चों की उम्र 5 और 7 साल है और इन्‍हें दो दिन पहले मंडावली से अगवा किया गया था।10:45 AM: ऐसा लग रहा है कि हैदराबाद टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी भुवनेश्‍वर कुमार पहले दिन ही समेट देंगे, वाटसन को भी कुमार ने पवेलियन का रास्‍ता दिखा दिया, उन्‍होंने 23 रन बनाए।09:55 AM: हैदराबाद टेस्‍ट में भारत को दूसरी सफलता भी जल्‍दी ही मिल गई। कोवन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए, यह विकेट भी भुवनेश्‍वर कुमार के नाम रहा।09:45 AM: हैदराबाद में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में भारत की शुरुआत अच्‍छी रही। डेविड वार्नर को भुवनेश्‍वर कुमार ने सिर्फ 6 रन पर आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी।09:03 AM: हैदराबाद के राजीव गांधी स्‍टेडियम भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया है।08:24 AM: असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, इनकी तीव्रता 5.5 मापी गई है।08:15 AM: दिल्‍ली के मंगोलपुरी में शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की के साथ स्‍कूल में हुए रेप के बाद इलाके में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए आरएएफ की तैनाती कर दी गई है।07:45 AM: स्‍वाइन फ्लू के मामले राजधानी में बढ़ते ही जा रहे हैं, दिल्‍ली में स्‍वाइन फ्लू के 26 नए मामले सामने आए हैं।07:00 AM: दिल्‍ली में आज से रोजाना ऑटोरिक्‍शा वाले 4 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे और अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो वे 8 मार्च से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।