पढ़ें: 3 मई 2013 की सभी महत्‍वपूर्ण खबरें

0

सीबीआई ने रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को 90 लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सिंगला पर आरोप है कि वो रेलवे बोर्ड के मेंबर महेश कुमार से प्रमोशन के बदले में ये रकम ली। महेश कुमार को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

09:35 PM: IPL-6के 47वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स टीम ने निर्धारित 20…

पढ़ें: 3 मई 2013 की सभी महत्‍वपूर्ण खबरें

सीबीआई ने रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को 90 लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सिंगला पर आरोप है कि वो रेलवे बोर्ड के मेंबर महेश कुमार से प्रमोशन के बदले में ये रकम ली। महेश कुमार को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

09:35 PM: IPL-6के 47वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन बनाए। कोलकाता नाइटराइडर्स को यह मैच जीतने के लिए बनाने होंगे 133 रन। राजस्थान की ओर से सर्वाधिक 40 रन संजीव सैमसन ने बनाए जबकि शेन वॉटशन और ओवेश शाह ने क्रमशः 35 और 24 रनों का योगदान किया।

07:45 PM: IPL-6 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के विरूद्ध टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

07:25 PM:राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कैदियों के गुटों मे झड़प होने की खबर है। इस झड़प में 1 कैदी की मौत हो जाने की सूचना मिली है जबकि 2 कैदी जख्मी हो गए हैं।

05:45 PM: इरफान खान को मिला पान सिंह तोमर के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार

05:15 PM: UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2013 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। फरीदाबाद में रहने वाली केरल की हरिथा वी.कुमार पहले स्थान पर रहीं। यही नहीं, इस बार टॉप 10 में 5 लड़िकयों ने बाजी मारी है।

05:05 PM: केन्द्र सरकार झारखंड विधानसभा भंग करने की जल्द सिफारिश करेगी ताकि 16 जुलाई से पहले झारखंड में विधानसभा चुनान कराई जा सके। मालूम हो, बीजेपी शासित झारखंड सरकार हाल ही गठबंधन टूटूने से अल्पमत में आ गई थी, जिसके बाद वहां राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था।

04:15 PM: जम्मू के कोट भलवल जेल में पाक कैदी सनाउल्ला पर हुए के बाद हालत उसकी नाजुक बनी हुई है। इस बीच पाकिस्तान ने बेहतर इलाज के लिए भारत सरकार से सनाउल्ला को पाकिस्तान भेजने की मांग की है।

03:45 PM: जम्मू जेल में बंद अपने एक नागरिक पर हुए हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए पाकिस्तान ने आज भारत से जेल में बंद सभी पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।

02:41 PM: सरबजीत सिंह का अंतिम संस्‍कार उनके पैतृक गांव भिखीविंड में पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ हुआ। बहन दलबीर कौर ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

02:25 PM: सरबजीत के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पहुंच गए हैं। राहुल ने सरबजीत के परिवार से दिल्‍ली में भी मुलाकात कर उन्‍हें सांत्‍वना दी थी।

01:53 PM: सरबजीत सिंह का अंतिम संस्‍कार उनके पैतृक गांव में होने वाला है। उनके अंतिम संस्‍कार में कई वीवीआई लोग आए हुए हैं। राहुल गांधी भी सरबजीत के अंतिम संस्‍कार में पहुंचने वाले हैं।

01:15 PM: सरबजीत के अंतिम संस्कार में राहुल गांधी भी जाएंगे।

12:50 PM: संसद के दोनों सदन स्थगित। पीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद में हंगामा।

12:22 PM: चीन मुद्दे पर भड़के मुलायम को मनाने की कोशिश। नारायण सामी, सलमान खुर्शीद के साथ मुलायम की बैठक। सदन में पीएम से मांगा था जवाब, बीजेपी भी आज इसी मुद्दे पर राष्ट्रपति से करेगी मुलाकात।

12:00 PM: पाकिस्तानी उच्चायोग ने पाकिस्तानी कैदी तक राजनयिक पहुंच भी मांगी।

11:35 AM: पाकिस्तान के उच्चायोग ने जम्मू जेल में पाकिस्तानी कैदी पर हमले का मामला विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया और ब्यौरा मांगा।

11:12 AM: आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की। सीआरआर में कोई बदलाव नहीं।

11:05 AM: अंतिम दर्शन के लिए सरबजीत का शव स्कूल में रखा गया

10:49 AM: सीपीआई नेता अतुल अंजान का बयान, सरबजीत की मौत की जांच होनी चाहिए।

10:30 AM: चीनी घुसपैठ पर बीजेपी दल के नेता राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन।

10:00 AM: पाकिस्तान में मुंबई हमला मामले के सरकारी वकील की हत्या। बाइक सवार बदमाशों ने मारी चौधरी जुल्फिकार को कई गोलियां, फायरिंग में दो और लोग भी मारे गए।

09:32 AM: आडवाणी ने फिर किया मनमोहन पर वार। ब्लॉग में लिखा सबसे कमजोर पीएम। चीनी सेना की घुसपैठ पर भी बीजेपी ने बना रही है सरकार पर दबाव, सांसद करेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात।

09:00 AM: जेकेएलएफ के नेता यासीन मलिक को दिल्ली में हिरासत में लेकर वापस भेजा गया श्रीनगर। अफजल के शव की मांग पर जंतर-मंतर पर आज से देने जा रहे थे धरना, नहीं मिली इजाजत।

08:26 AM: आज शाम 5 बजे थम जाएगा कर्नाटक विधानसभा का चुनाव प्रचार। सियासी पार्टियों ने झोंकी ताकत। आज शीला दीक्षित और कपिल सिब्बल मांगेंगे कांग्रेस के लिए वोट।

08:15 AM: पाकिस्तान से आए सरबजीत के शव में किडनी और दिल नहीं था। सरबजीत के शव पाकिस्तान में पोस्टमार्टम के बाद भारत लाया गया था। जब भारत में सरबीजत का पोस्टमार्टम किया गया तो सच सामने आया।

07:36 AM: आज बाजार की रहेगी आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी पर नजर। रेपो रेट और सीआरआर में कटौती की उम्मीद। आधे फीसदी तक की हो सकती है कटौती।