06:09 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि हमारा लक्ष्य 8 फीसदी विकास दर है।05:46 PM: दाभोल स्थित 1,967 मेगावाट क्षमता की बिजली इकाई रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 ब्लाक में गैस उत्पादन में कमी से प्रभावित हुई है। गैस की उपलब्धता न हो पाने के कारण बिजलीघर 21 फरवरी से पूरी तरह बंद है।05:03 PM: यूपी के मृतक डीएसपी की पत्नी परवीन ने अपना बयान…
06:09 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि हमारा लक्ष्य 8 फीसदी विकास दर है।05:46 PM: दाभोल स्थित 1,967 मेगावाट क्षमता की बिजली इकाई रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 ब्लाक में गैस उत्पादन में कमी से प्रभावित हुई है। गैस की उपलब्धता न हो पाने के कारण बिजलीघर 21 फरवरी से पूरी तरह बंद है।05:03 PM: यूपी के मृतक डीएसपी की पत्नी परवीन ने अपना बयान बदल दिया है। अब उन्होंने अपने लिए नौकरी मांगी है, वह डीएसपी का पद ही मांग रही हैं।04:03 PM: तरनतारन मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यहां एक एएसआई की मौत हो गई है, ऐसा कहा जा रहा है कि किसानों ने इस एएसआई को बंधक बनाया था। अपने पर इल्जाम लगाए जाने से नाराज वहां के किसान रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए हैं।03:35 PM: अरुण जेटली जासूसी केस के आरोपियों की हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।अरुण जेटली जासूसी केस के आरोपियों की हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। चारों आरोपियों को 20 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया गया है।02:55 PM: वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद में हुए घोटाले के सिलसिले में त्यागी भाइयों से सीबीआई पूछताछ कर रही है।01:40 PM: जयपुर में वकीलों पर पुलिस का लाठीचार्ज, विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे थे वकील। 14 सूत्रीय मांगों के लिए वकील प्रदर्शन करने जा रहे थे।01:26 PM: तिहरे हत्याकांड की वारदात ने न केवल कानपुर को थर्रा दिया है बल्कि यहां की कानून व्यवस्था की पोल भी खोलकर भी रख दी है। कत्ल की इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है कानपुर के ग्वालटोली इलाके में जहां एक ही घर में रहने वाले तीन लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है, मौके पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुटी है।12:12 PM: तरनतारन: लड़की की पिटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सराकर को नोटिस भेजा। कोर्ट ने सरकार को अपना पक्ष रखने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी।11:24 AM: यूपी के सीएम अखिलेश यादव प्रतापगढ़ के बलीपुर गांव पहुंचे हैं। अखिलेश पिछले हफ्ते दो गुटों के झगड़े में मारे गये बलीपुर गांव के प्रधान नन्हे यादव के परिजनों से मुलाकात करने के लिये पहुंचे हैं। प्रधान का परिवार अनशन पर बैठा हुआ था और सीएम से मिलने की मांग कर रहा था। इंसाफ ना मिलने पर प्रधान के परिवार ने खुदकुशी की भी धमकी दी थी।11:05 AM: किसान कर्ज माफ़ी घोटाले पर संसद में हंगामा, बीजेपी ने संसद की दोनों सदनों में नोटिस दिया है। प्रश्न काल स्थगित करने का नोटिस दिया। हंगामे के बाद लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित।11:00 AM: नरेंद्र मोदी का अमेरिकी विश्व विद्यालय में भाषण रद्द होने से भले ही कई लोग जश्न मना रहे हों लेकिन मोदी का कांग्रेस में एक बड़ा समर्थक मिल गया है। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का कहना है कि व्हॉर्टन इंडिया इकॉनॉमिक फोरम में मोदी को भाषण देने का मौका दिया जाना चाहिए था। हालांकि उन्होंने इसे अपनी निजी राय बताया औऱ कहा कि यह सरकार या उनकी पार्टी की राय नहीं है। थरूर ने कहा कि अगर मोदी को निमंत्रण भेजा जा चुका था तो उसे रद्द करना सही नहीं था।10:30 AM: यूपी: सीएम अखिलेश यादव प्रतापगढ़ पहुंचे। प्रधान के परिवारवालों से करेंगे मुलाकात।09:32 AM: दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक घर के छत पर महिला ने कैरोसिन छिड़ककर ख़ुदकुशी की। हालांकि खुदकुशी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।09:20 AM: हैदराबाद में फिर आतंकी खतरा मंडरा रहा है जिसके चलते शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गृहमंत्रालय ने जारी किया हाई अलर्ट। खुफिया एजेंसी को कुछ इनपुट्स मिले हैं जिसके चलते फिर से हैदराबाद पर आतंकी साया मंडरा रहा है।09:10 AM: पंजाब के तरनतारन में बंधक पुलिस ASI की मौत हो गयी है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है। एएसआई पुलिस टीम के साथ किसान नेताओं को पकड़ने गया था। किसानों ने एएसआई को बंधक बनाया था। किसानों का आरोप था कि एएसआई ने शराब पी रखी थी।08:10 AM: मुश्किल में फंसीं मशहूर फिल्म एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, IPL में इन्वेस्टमेंट को लेकर ईडी ने की 11 घंटे तक की प्रीति से पूछताछ। किंग्स इलेवन की पार्टनर हैं प्रीति, फेमा के तहत भी हो सकती है कार्रवाई।07:40 AM: कैंसर से हारे वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज, कराकस के सैन्य हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस। दो साल में हो चुकी थी 4 सर्जरी, पूरा वेनेजुएला शोक की लहर में डूबा।07:15 AM: मोदी पर नरम हुआ जर्मनी का रुख, जर्मन राजदूत का बयान आया है कि मानवाधिकार के मुद्दे को मोदी की छवि से जोड़ना गलत। इस मामले पर अब खत्म होनी चाहिए बहस।