इमालवा – नई दिल्ली। टेलीकॉम क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल ने फ्री रोमिंग सर्विस की शुरू कर दी है। एयरटेल ने फिलहाल फ्री रोमिंग सर्विस को पांच राज्यों में ही शुरू किया है। यह राज्य बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल हैं।
रोमिंग फ्री सर्विस का फायदा उठाने के लिए एक रिचार्ज करना होगा, जिसकी कीमत 21 रुपए है। आने वाले दिनों में अन्य कंपनियां भी फ्री रोमिंग सेवा शुरू करेंगी।इससे पहले सरकार ने मार्च 2013 से देश भर में रोमिंग फ्री किए जाना तय किया था, लेकिन तैयारियां पूरी न हो पाने के कारण यह अवधि बढ़ाई गई थी।