भारत को नीचा दिखाने या फिर बदला लेने के लिए पाकिस्तान किस हद तक गिर सकता है इसका एक और सबूत भारत के हाथ लगा। दरअसल जनवरी में समझौता एक्सप्रेस में सवार होकर भारत पहुंचे 50 कुत्तों की पहेली सुलझ गई है और जो सच सामने आया है वह पाकिस्तान की भारत के प्रति सोच को ही दिखाता है।भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में अमृतसर स्टेशन पर एक कुत… भारत को नीचा दिखाने या फिर बदला लेने के लिए पाकिस्तान किस हद तक गिर सकता है इसका एक और सबूत भारत के हाथ लगा। दरअसल जनवरी में समझौता एक्सप्रेस में सवार होकर भारत पहुंचे 50 कुत्तों की पहेली सुलझ गई है और जो सच सामने आया है वह पाकिस्तान की भारत के प्रति सोच को ही दिखाता है।भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में अमृतसर स्टेशन पर एक कुत्ता घुस गया और ट्रेन में सफर करता हुआ वह पाकिस्तान भी पहुंच गया। कुत्ता सेहत से मरियल था, यह देख पाकिस्तान के अधिकारी गुस्से में आ गए। उन्हें लगा कि भारत ने पाकिस्तान को चिढ़ाने के लिए यह हरकत की है।दरअसल यह वाकया जनवरी महीने के पहले हफ्ते का है जिन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनातनी का माहौल था। पाकिस्तान ने इस घटना को इसी से जोड़ लिया और इज्जत का सवाल बना लिया। पाकिस्तानी सेना को जैसे ही इसकी खबर लगी रावल पिंडी से लेकर लाहौर तक सैन्य अधिकारी इसका जवाब देने के तरीका पता लगाने में जुट गए। इसके लिए आस पास से 50 लवारिस और मरियल कुत्तों की तलाश की गई और इन्हे समझौता एक्सप्रेस में चढ़ा दिया गया। ट्रेन जब भरत पहुंची तो यह कुत्ते भारतीय अधिकारियों पर भौंकने लगे।भारत ने राजनयिक स्तर पर पाक की इस ओछी हरकत पर टिप्पणी से इंकार किया है लेकिन पाकिस्तान की यह हरकत बताती है कि वहां कि सरकारें और सेना भारत को लेकर कैसी सोच रखती है।