पाक में चली बदलाव की आंधी, नवाज शरीफ ने बढ़ाया जीत की ओर कदम

0

पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी है। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन सबसे आगे चल रही है वहीं दूसरे नंबर पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ है जबकि जरदारी को काफी तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है। पेशावर सीट से इमरान खान चुनाव जीत गए हैं जबकि नवाज शरीफ सरगोधा सीट से चुनाव जीत गए हैं वहीं पाकिस्तान के पूर्…

पाक में चली बदलाव की आंधी, नवाज शरीफ ने बढ़ाया जीत की ओर कदम

पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी है। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन सबसे आगे चल रही है वहीं दूसरे नंबर पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ है जबकि जरदारी को काफी तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है। पेशावर सीट से इमरान खान चुनाव जीत गए हैं जबकि नवाज शरीफ सरगोधा सीट से चुनाव जीत गए हैं वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ चुनाव हार गए हैं।

पाकिस्तान में बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहे नवाज शरीफ के समर्थक रात भर सड़कों पर जश्न मनाते रहे। बडी सख्या में नवाज के समर्थक सड़कों पर नाचते नजर आए वहीं इस चुनाव में इमरान की पार्टी को भी काफी सीटें मिलती दिख रहीं और उनके समर्थक भी जश्न मना रहे है।

पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी है और रूझानों ने बता दिया है कि बदलने वाली है पड़ोसी मुल्क की सत्ता। नवाज शरीफ कर रहे है एक बार वजीरे आजम की गद्दी पर बैठने की तैयारी।

पाकिस्तान में नवाज के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में होने वाली है नवाज शरीफ की शानदार वापसी। वोटों की गिनती में अब तक जो तस्वीर उभरकर सामने आई है उसने जरदारी के खिलाफ आवाम के फैसले का इशारा दे दिया है।

अब तक के रुझानों और नतीजो में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- एन सभी को काफी पीछे छोड़ती दिखाई दे रही। नवाज शरीफ खुद सरगोधा सीट से जबरदस्त अंतर से जीते हैं।

अपनी जीत से जोश में आए नवाज अब अकेले दम पर सरकार बनाने की दुआ मांग रहे हैं। इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ भी अच्छी खासी सीटों पर काबिज होती दिख रही है।

इमरान ने पेशावर सीट पर शानदार जीत हासिल की है। जैसे जैसे रूझान और नतीजे सामने आ रहे हैं 5 साल तक सत्ता पर काबिज रही पीपीपी पिछड़ती जा रही है। आवाम ने इस कदर नकारा है कि पूर्व प्रधानमंत्री परवेज अशरफ अपनी सीट भी नहीं बचा पाए।

अभी फाइनल रिजल्ट आने में वक्त लगेगा लेकिन ताजा आंकडे साफ कह रहे हैं कि पाकिस्तान में सत्ता के बदलाव की आंधी आ चुकी है।