पायलट की शिकायतों पर होने लगा एक्शन, सोनिया ने बनाई 3 सदस्यों की कमेटी

0

राजस्थान में जारी सियासी संकट खत्म हो गया है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सचिन पायलट की शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया है. ताकि पायलट और उनके समर्थक विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों का उचित समाधान किया जा सके. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि सचिन पायलट ने सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने अपनी शिकायत रखी थी, जिसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया गया है.

वेणुगोपाल ने राहुल गांधी और सचिन पायलट की मुलाकात को लेकर कहा कि पायलट ने मुलाकात के दौरान प्रतिबद्धता जताई है कि वो पार्टी और राजस्थान की कांग्रेस सरकार के हित में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान सचिन पायलट ने विस्तार से अपनी शिकायतें बताईं. दोनों के बीच स्पष्ट, खुली और निर्णायक बातचीत हुई. जिसके बाद कांग्रेस हित में साथ मिलकर काम करने पर सहमति बनी है.

उन्होंने बताया कि इस मीटिंग की बातचीत को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तय किया है कि कांग्रेस पार्टी एक तीन सदस्यीय समिति बनाएगी. जो सचिन पायलट द्वारा उठाए गए मुद्दों की जांच करेगी.

वेणुगोपाल ने कहा, ‘इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पायलट एवं अन्य नाराज विधायकों की ओर से उठाए गए मुद्दों के निदान एवं उचित समाधान तक पहुंचने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन करेगी.’