नई दिल्ली: मनोहरपार्रिकर ने रक्षा मंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया और वह पर्रिकर आज शाम पांच बजकर 15 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
पर्रिकर ने दिया इस्तीफा
पार्रिकर ने कहा मैंने रक्षा मंत्री के तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया है और इसे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। मैं कल शाम कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ लूंगा। यह पूछे जाने पर कि कितने मंत्री शपथ लेंगे पार्रिकर ने कहा कि मंत्रियों की संख्या और अन्य मुद्दों पर फैसले पर फिलहाल विचार किया जा रहा है। एक बार कैबिनेट को अंतिम रूप दे दिया जाए फिर हम मीडिया को जानकारी देंगे। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने तटीय राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए पर्रिकर को आमंत्रित किया है।
पार्रिकर ने सौंपा था राज्यपाल को पत्र
इससे पहले पार्रिकर ने 21 विधायकों के समर्थन वाला एक पत्र राज्यपाल को सौंपा था। गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन विधायक, एमजीपी के तीन विधायक और दो निर्दलीयों ने पर्रिकर को समर्थन देने का ऐलान किया था। भाजपा राज्य की 40 विधानसभा क्षेत्रों में 13 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही जबकि कांग्रेस ने 17 सीटें जीती हैं। बहरहाल, भाजपा पर्रिकर के नेतृत्व में अन्य पार्टियों और निर्दलीय का समर्थन हासिल करके संख्याबल जुटाने में कामयाब रही।