प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 2019 लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मणिपुर में शिक्षा, स्किल और स्पोट्र्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने धनमंजूरी विश्वविद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज से जुड़े प्रोजेक्ट जैसी सुविधाओं को युवाओं को देने का ऐलान किया।
इसके साथ ही जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप सभी साक्षी रहे हैं कि नॉर्थ-ईस्ट के साथ बीते दशकों में पहले की सरकारों ने क्या किया। उनके रवैये ने दिल्ली को आपसे और दूर कर दिया था। पहली बार अटल जी की सरकार के समय, देश के इस अहम क्षेत्र को विकास के रास्ते पर ले जाने की पहल हुई थी। हम दिल्ली को आपके दरवाजे तक ले आए हैं।
मोदी ने कहा कि मैं खुद बीते साढ़े चार साल में करीब 30 बार नॉर्थ ईस्ट आ चुका हूं। आपसे मिलता हूं, बातें करता हूं तो एक अलग ही सुख मिलता है, अनुभव मिलता है। मुझे अफसर से रिपोर्ट नहीं मांगनी पड़ती, सीधे आप लोगों से मिलती है।