भटिंडा: सी.पी.आई. की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड जोगिंद्र दयाल तथा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड जगजीत सिंह जोगा ने कहा कि सी.पी.आई. को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं हैं। भटिंडा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त नेताओं ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जिसमें कई धर्मों के लोग आपसी भाईचारे व सद्भावना के साथ रहते हैं। इसलिए देश को एक धर्मनिरपेक्ष प्रधानमंत्री की ही जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मोदी किसी भी ओर से धर्मनिरपेक्ष नेता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने आप में कोई पार्टी नहीं है बल्कि आर.एस.एस. का एक विंग है व पूरी तरह आर.एस.एस. के इशारे पर ही चलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी नेता का अपना अस्तित्व नहीं है व पार्टी की सारी कार्यप्रणाली आर.एस.एस. द्वारा संचालित होती है जो एक कट्टर जमात है। ऐसे में मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए विशेषकर अल्पसंख्यकों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
उक्त नेताओं ने कहा कि राजनीति को भ्रष्ट व दागी नेताओं से मुक्त करने में अड़चन डालने वाले आर्डीनैंस को वापस लेने तथा इस दिशा में काम करने वाले नेताओं का पार्टी समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि लोगों व देश की भलाई के लिए उक्त आर्डीनैंस को वापस लिया जाना जरूरी था। उन्होंने कहा कि सरकारों को साम्प्रदायिक ताकतों को राज्य सभा से दूर रखने के लिए गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, विकास व भ्रष्टाचार को समाप्त करने की ओर कदम उठाने चाहिए।