कोयला आवंटन घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की भाजपा की मांग को अनुचित बताते हुए कांग्रेस नेता व केन्द्रीय सूचना औऱ प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा ने शनिवार को विपक्षी पार्टी पर जवाबी हमला किया और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उसे मिली करारी शिकस्त की आज याद दिलाई।

कांग्रेस भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की उस टिप्पणी का जवाब दे…

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को अनुचितः कांग्रेस

कोयला आवंटन घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की भाजपा की मांग को अनुचित बताते हुए कांग्रेस नेता व केन्द्रीय सूचना औऱ प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा ने शनिवार को विपक्षी पार्टी पर जवाबी हमला किया और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उसे मिली करारी शिकस्त की आज याद दिलाई।

कांग्रेस भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की उस टिप्पणी का जवाब दे रही थी जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री के पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं है। आडवाणी ने कहा था कि प्रधानमंत्री का बचाव कर रहे विधि मंत्री को हटाने के फैसले के बाद अब प्रधानमंत्री को भी इस्तीफा दे देना चाहिए।

तिवारी ने कहा, कर्नाटक में जनादेश का तार्किक परिणति विगत नौ वर्षों से अधिक समय से भाजपा की नीतियों, राजनीति और दर्शन का गंभीर, सतत और सचेत आत्ममंथन के रूप में होना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार और पवन कुमार बंसल के इस्तीफे में विलंब के भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए पार्टी प्रवक्ता भक्त चरण दास ने कहा, भाजपा ने अपने पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और उत्तराखंड के पूर्वमुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद जब उनका इस्तीफा मांगा गया था तो भाजपा ने उनकी किस्मत पर फैसला करने के लिए कितने महीने का समय लिया था। उन्होंने कहा, भाजपा के पास इस्तीफा मांगने के सिवाय और कोई काम नहीं बचा है।

By parshv