धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रहे प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक उद्घाटन किया. ये पहली बार है जब इसका आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है. सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ‘युवा प्रवासी भारतीय दिवस’ की शुरुआत हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर अपने संबोधन में कहा कि मैं आपका एक प्रधानमंत्री के तौर के अलावा काशी के सांसद होने के नाते भी आपका स्वागत करता हूं. इस दौरान उन्होंने टुमकुर के सिद्धगंगा मठ के स्वामी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की शुरुआत अटल जी ने की थी, लेकिन उनके जाने के बाद पहली बार इस कार्यक्रम का स्वागत हो रहा है. PM बोले कि बाहर रहकर आप सभी देश की शक्ति को दुनिया को बता रहे हैं.
15वें प्रवासी भारतीय दिवस की मुख्य थीम न्यू इंडिया रखी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां कई देशों के प्रतिनिधियों से मिलने के अलावा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ से भी मुलाकात करेंगे. इस बार का प्रवासी भारतीय दिवस इस लिहाज से भी खास है कि इस बार रजिस्ट्रेशन के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. बता दें कि प्रवासी भारतीय दिवस 21 जनवरी को शुरू हुआ और 23 जनवरी तक चलेगा. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ ने ऐलान किया कि जल्द ही उनके देश में भोजपुरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.