इमालवा-मुंबई।वानखेड़े स्टेडियम में लगभग चालीस हजार लोगों की उपस्थिति में देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ दस मंत्रियों ने भी बारी-बारी से पद एवं गोपनीयता की शपथ्ा ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
देवेंद्र फड़नवीस ने शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।उन्हें राज्यपाल कातीकल शंकरनारायण पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद बारी-बारी से दस अन्य लोगों ने मंत्रिपद की शपथ ली जिसमें एकनाथ खड़से, सुधीर मंगतीवार, दिलीप कांबले, विनोद तावड़े, विद्या ठाकुर, चंद्रकांत पाटिल, प्रकाश मेहता, विष्णु सावरा और पंकजा मुंडे शामिल हैं।
नागपुर से चौथी बार विधायक चुने गए फड़नवीस महाराष्ट्र के 27वें मुख्यमंत्री बने। वह विदर्भ क्षेत्र से मुख्यमंत्री बनने वाले चौथे व्यक्ति हैं। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दक्षिण मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस समारोह के लिए 2,500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किए किए थे।
वीआइपी में राजनीति, कला, खेल और उद्योग जगत की कई हस्तियां शामिल हुई। इनमें रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, चंद्रबाबू नायडू, प्रकाश सिंह बादल, पृथ्वीराज चव्हाण, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल खट्टर, अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, परेश रावल, अनुपम खेर, विवेक ओबेराय, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, धनराज पिल्लई, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, राहुल बजाज, रतन टाटा आदि शामिल हैं।