इमालवा – नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने बजट की लॉलीपॉप पकड़ाने के ठीक दूसरे दिन पेट्रोल के दाम बढ़ा दिये। पेट्रोल के दामों में 1.40 रुपए की वृद्धि हुई है जो आज रात से ही लागू हो जायेगी। खास बात यह है कि अभी 15 दिन पहले ही पेट्रोल के दाम बढ़े थे। नई कीमतों की घोषणा पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने शाम को की। पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद चार महानगरों की कीमतें आप जरूर जानना चाहेंगे। तो लीजिये ये हैं नई कीमतें इस प्रकार हैं-
दिल्ली में 70.46 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में 77.31 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में 78.02 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई में 73.56 रुपए प्रति लीटर
अब अगर पिछे आंकड़ों पर नजर डालें तो 15 फरवरी को पेट्रोल की कीमत में 1.90 रुपए की वृद्धि हुई थी। उससे पहले 18 जनवरी को 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। उससे पहले 18 और 30 दिसंबर को भी पेट्रोल के दाम बढ़े थे। इससे यह साफ है कि अब हर पंद्रह दिन में पेट्रोल के दाम बढ़ने के लिये आपको तैयार रहना होगा। खैर आज दाम में बढ़ोत्तरी आपके लिये नई बात नहीं है, क्योंकि आप केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कल बजट पेश करने के तुरंत बाद कह दिया था कि पेट्रोल के दाम जल्द ही बढ़ सकते हैं।
हालांकि एक पते की बात उन्होंने बजट भाषण में कही थी, कि सोने में निवेश करना बंद करें, क्योंकि इससे डॉलर लगातार मजबूत होता जा रहा है। अर्थशास्त्रियों के मुताबिक हमारा देश सबसे ज्यादा तेल और सोना खरीदता है दोनों में ही पैसा डॉलर के रूप में बाहर जाता है। तेल हमारी मजबूरी है, लेकिन सोना हमारा शौक। अगर हम इस शौक को कम कर दें, तो रुपए को कमजोर होने से बचा सकते हैं। ऐसा करने से पेट्रोल की कीमतों में भी ज्यादा तेजी से वृद्धि नहीं होगी।
{youtube}YWFGEFUHvMo{/youtube}