योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर ममता बनर्जी पर वार किए. पुरुलिया में हेलिकॉप्टर उतरने की इजाजत नहीं मिलने पर सड़क मार्ग से पहुंचे योगी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो टीएमसी के गुंडे गले में तख्ती लगाकर घूमेंगे. योगी को सुनने के लिए रैली में हजारों लोग पहुंचे थे.
सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने जयश्रीराम के नारे से भाषण शुरू किया. योगी ने कहा कि बीजेपी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसी बंगाल की धरती के हैं. इसलिए बंगाल की धरती तो बीजेपी की धरती होनी चाहिए. पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार को लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास नहीं है.