बंगाल में BJP प्रत्याशी का हो सकता है एनकाउंटर-कैलाश विजयवर्गीय

0

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह की जान खतरे में है और उनका एनकाउंटर किया जा सकता है. अगर कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी होंगी. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट में लिखा, ममता बनर्जी ने कमिश्नर सुनील चौधरी को बैरकपुर के बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. अर्जुन की जान को खतरा है. उनका एनकाउंटर किया जा सकता है. उन्हें कुछ हुआ तो सीएम जिम्मेदार होंगी.

19 मई को सातवें और आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबरें आई थीं. भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले ही हिंसा भड़क उठी थी. गाड़ियों में आग लगाने के अलावा बम भी फेंका गया था. भाजपा ने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने आगजनी की. जाधवपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुपम हाजरा ने आरोप लगाया था कि उनके एक कार्यकर्ता के साथ टीएमसी के गुंडों ने मारपीट की है.