लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से चल विवाद अब सुलझा लिया गया है. बिहार में महागठबंधन के तहत कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, इस पर आज शुक्रवार को इसका ऐलान किया जा सकता है. हालांकि गुरुवार को ही इस बात का ऐलान किया जाना था, लेकिन महागठबंधन में कुछ सीटों पर पेच फंसने और बिहार कांग्रेस के नेताओं के दिल्ली में होने की वजह से इसे शुक्रवार को सुबह के लिए टाल दिया गया था.
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच दंरभंगा और सुपौल लोकसभा सीट पर पेच फंस हुआ था. दरभंगा सीट पर कांग्रेस कीर्ति आजाद को उतारने का मन बना रही थी, लेकिन आरजेडी ने इस सीट पर अब्दुल बारी सिद्दीकी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इस ऐलान के बाद महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी के बीच दरार की खबरें आईं.
बिहार के कांग्रेस और आरजेडी नेताओं ने गुरुवार को राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की. ये बैठक कई घंटे चली. इसके बाद माना जा रहा है कि महागठबंधन के बीच सीट को लेकर जो भी पेच फंसा हुआ था उसे सुलझा लिया गया है. सूत्रों की मानें तो कीर्ति आज़ाद को दरभंगा की बजाए अब बेतिया सीट से उतारा जा सकता है.