बिहार में मांझी मंत्रिमंडल का आज होगा विस्तार

0

बिहार में 12 दिन पुरानी जीतन राम मांझी सरकार के मंत्रिमंडल का सोमवार को विस्तार किया जाएगा. नए मंत्रियों को शाम चार बजे राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.

मांझी मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है. नए मंत्रियों के नामों को लेकर रविवार देर रात तक जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेताओं के बीच विचार-विमर्श होता रहा. सूत्रों के अनुसार, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की जा रही हैं. शाम चार बजे राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.

लोकसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के खराब प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार ने नैतिकता के आधार पर 17 मई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नीतीश को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया गया था. नीतीश ने बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए जीतन राम मांझी का चुनाव किया;

मांझी सहित उनके नेतृत्व वाली 18 सदस्यीय नई सरकार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी. मांझी के नेतृत्व वाली सरकार ने विधानसभा में 23 मई को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के सहयोग से विश्वास मत हसिल किया था. वैसे तो 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं और इस प्रकार अभी 18 मंत्रियों के स्थान रिक्त हैं.

जदयू सूत्रों के अनुसार अगले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मंत्रिमंडल में नेताओं को स्थान दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार विधान परिषद के नवमनोनीत सदस्य राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण विभाग मिलना तय माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है;

पिछले वर्ष 16 जून को बीजेपी से जदयू के अलग हो जाने के बाद नीतीश मंत्रिमंडल से बीजेपी के 11 मंत्री बाहर हो गए थे. नीतीश के उत्तराधिकारी मांझी ने अपने मंत्रियों की नई टीम में भी कोई फेरबदल नहीं किया था. शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों के विभाग भी पूर्ववत रहने दिए थे.