चेन्नई में जारी बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान बंगाल क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया है।हालांकि श्रीनिवासन ने अभी तक पद से इस्तीफा नहीं सौंपा है।
सूत्रों के मुताबिक एक तरफ जहां जगमोहन डालमिया को बीसीसीआई के नए अंतरिम अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। वहीं, बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा दे चुके संजय जग…
चेन्नई में जारी बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान बंगाल क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया है।हालांकि श्रीनिवासन ने अभी तक पद से इस्तीफा नहीं सौंपा है।
सूत्रों के मुताबिक एक तरफ जहां जगमोहन डालमिया को बीसीसीआई के नए अंतरिम अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। वहीं, बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा दे चुके संजय जगदाले व कोषाध्यक्ष अजय शिर्के को भी उनके पद पर बहाल रखा जा सकता है।
हालांकि मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन ने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने बतौर बीसीसीआई अपना काम-काज उन्होंने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में पाक-साबित होने तक छोड़ दिया है।
कहने का अर्थ यह है कि एन. श्रीनिवासन तकनीकी रूप से अभी भी बीसीसीआई के अध्यक्ष पद बने हुए हैं यह अलग बात है कि बतौर बीसीसीआई वर्किंग कमेटी का कार्यभार नहीं संभालेंगे।
वहीं, खबर है बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके अजय शिर्के व संजय जगदाले वर्किंग कमेटी में हुए फैसले से नाराज हैं और इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया है।
रिपोर्ट ऐसी भी है कि बीसीसीआई के आला अधिकारी दोनो को मनाने में लगे हुए हैं। क्योंकि अगर अजय शिर्के औऱ संजय जगदाले ने अंतरिम अध्यक्ष के ओहदे को कोर्ट में चुनौती दे दी तो बीसीसीआई के लिए एक नया मुश्किल पैदा हो जाएगा।
वहीं, पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने बीसीसीआई वर्किंग कमेटी के फैसलों की मुखालफत करते हुए कहा है कि उन्होने पहले ही आशंका थी कि श्रीनिवासन पद से इस्तीफा नहीं देंगे।