आईपीएल से जुड़ी फिक्सिंग का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। स्पॉट फिक्सिंग में शामिल तीनों खिलाड़ियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और अब इसमें आगे कई लोगों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। इस मामले में नया खुलासा यह हुआ है कि कुछ बॉलीवुड स्टार भी ऐसे हैं, जो आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते हैं।
जी हां, फिक्सिंग के तार बॉलीवुड सितारों और सेलेब्रेटी से भी…

आईपीएल से जुड़ी फिक्सिंग का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। स्पॉट फिक्सिंग में शामिल तीनों खिलाड़ियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और अब इसमें आगे कई लोगों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। इस मामले में नया खुलासा यह हुआ है कि कुछ बॉलीवुड स्टार भी ऐसे हैं, जो आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते हैं।
जी हां, फिक्सिंग के तार बॉलीवुड सितारों और सेलेब्रेटी से भी जुड़े हुए हैं। नए खुलासे के मुताबिक आईपीएल में फिक्सिंग के खेल में अब ऐसे सितारों से पूछताछ हो सकती है। मुंबई पुलिस के पास ऐसे सितारों की लिस्ट मिली है जो आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी करते हैं।
क्या सट्टेबाज़ी के काले खेल में बॉलीवुड की सेलिब्रिटिज़ भी शामिल थीं? नए खुलासे के मुताबित एक गिरफ्तार बुकी ने मुंबई पुलिस को ऐसी लिस्ट सौंपी है जिसमें सट्टेबाज़ी में शामिल बॉलीवुड हस्तियों का नाम दर्ज हैं। कहा जा रहा है कि सट्टेबाज़ी की लिस्ट में सबसे ऊपर एक पुरानी फिल्मों के हीरो का है जो अब प्रोड्यूसर बन चुका है। सट्टेबाज़ों में एक एक्टर भी शामिल बताया जा रहा है, जिसका बेटा टेलीसीरियल प्रोड्यूस करता है। इसके अलावा विवादों में रहने वाले एक हीरो का एक्टर भाई भी सट्टा लगाता रहा है।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब फिक्सिंग का बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है। पिछले साल पुलिस ने देवेंद्र कोठारी और सोनू जालान नाम के बुकीज़ को गिरफ्तार किया, तो उन्होंने भी ऐसा ही खुलासा किया था। पिछले ही साल क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रकाश चांदनानी को गिरफ्तार किया था। वो फरार बुकी सुनील अभिचंदानी का पार्टनर था। पुलिस को शक है कि चांदनानी ने फिल्म ‘गली-गली चोर है’ में सट्टेबाज़ी का पैसा लगाया। सूत्रों के मुताबिक एक एक्शन हीरो भी हवाला के ज़रिए मोटी रकम दुबई भेजने के लिए शक के दायरे में आ चुका है, लेकिन उसके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिल सके।
हालांकि पुलिस का कहना है कि सट्टा लगाने वाले सितारों की जांच तभी की जाएगी अगर उनके खिलाफ़ पैसे के गैर-कानूनी लेन-देन के सबूत मिलते हैं।