लोकसभा चुनावों में मिली हार का ठीकरा फोड़ने के लिए आखिरकार कांग्रेस पार्टी को एक मजबूत सिर मिल ही गया. पार्टी ने इन चुनावों में अपने औंधे मुंह गिरने के लिए सीधे तौर पर अपनी जापानी एड एजेंसी डेंट्सू को जिम्‍मेदार बताया है.

कांग्रेसी दिग्‍गजों ने कहा कि जापान की इस एड एजेंसी के कारण ही पार्टी को इन चुनावों में मुंह की खानी पड़ी. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने युवराज राहुल गांधी को चमकाने के लिए इस एजेंसी को तकरीबन 600 करोड़ रुपये में हायर किया था, लेकिन नतीजा आप सबके सामने है. कांग्रेस के एड एजेंसी के अभियान बीजेपी के अभियान के सामने कहीं टिक नहीं पाए.

कांग्रेस के एक वरिष्‍ठ नेता ने कहा कि डेंट्सू इन चुनावों में मिली करारी हार से अपने आपको अलग नहीं रख सकती. इसके लिए यही दोषी है. जबरदस्‍त पैसा पानी की तरह बहाया गया. चाहे वो क्रिएशन में हो या फिर विज्ञापन बांटने में, लेकिन सब कुछ पानी में ही चला गया. पार्टी की फिजा इन चुनावों में नहीं बन पाई.

हालांकि डेंट्सू के भारत के प्रवक्‍ता ने कांग्रेसियों के इन आरोपों के सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि हमारी ओर से पूरे काम में पारदर्शिता बरती गई. कहीं कोई पैसा बेतरतीब तरीके से नहीं खर्च किया गया. एक-एक पैसा वाजिब ढंग से यूज किया गया है. बताया जाता है कि डेंट्सू के आला अधिकारी रोहित ओहरी से इन मुद्दों पर कांगेसी नेता अजय माकन से तीखी बहस भी हो चुकी है.

हालांकि इस बाबत जब अजय माकन से बात करने की कोशिश की गई तो वहां से कोई रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिला. डेंट्सू के प्रवक्‍ता ने भी माकन और ओहरी के बीच हुई तीखी बहस के बाबत कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

By parshv