भगवान विष्‍णु का अपमान करने पर – धोनी पर हुआ केस दर्ज

0

बैंगलोर। टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ स्‍थानीय कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह केस दायर किया गया है, भगवान विष्‍णु का अपमान करने पर। असल में धोनी ने एक विज्ञापन के लिये अलग-अलग अवतार धरे, जिसमें एक अवतार भगवान विष्‍णु का भी है।

सामाजिक कार्यकर्ता जयकुमार हीरेमठ ने यह केस एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्‍ट्रेट (एसीएमएम) की अदालत में धारा 295 के अंतर्गत दर्ज कराया। यह धारा तब लगायी जाती है, जब कोई व्‍यक्ति किसी विशेष धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है ।

हीरेमठ ने यह विज्ञापन बिजनेस पत्रिका में छपे उस विज्ञापन के खिलाफ दर्ज कराया, जिसमें भगवान विष्‍णु के रूप में धोनी अलग-अलग चीजें हाथ में लिये हुए हैं। अदालत ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए सुनवाई की तारीख 12 मई तय की है। इसी दिन धोनी का बयान भी रिकॉर्ड किया जायेगा।

खास बात यह है कि इस समय धोनी आईपीएल में पूरी तरह व्‍यस्‍त हैं। अगर कोर्ट ने उन्‍हें तलब किया तो निश्चित रूप से उन्‍हें आईपीएल के मैच छोड़ कर जाना होगा। ऐसे में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स भी लड़खड़ा सकती है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह तस्‍वीर कंप्‍यूटर के माध्‍यम से तैयार की गई है या फिर धोनी ने वाकई में विष्‍णु का अवतार धरा ।