दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के सुनपेड गांव में मंगलवार को दलित परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना के चलते इलाके में तनाव फैल गया है. वहीं, इसे लेकर सियासी हंगामा होने के भी आसार हैं.
CPM नेता वृंदा करात ने बुधवार को मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दिल्ली से बल्लभगढ़ पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया.
राहुल गांधी को आया गुस्सा
बल्लभगढ़ में जब राहुल गांधी से फोटो अपॉरचुनिटी के संबंध में सवाल किया गया तो वह भड़क गए. उन्होंने कहा- ‘देश के हर हिस्से में लोग मर रहे हैं, लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी जा रही है और आपको मेरा काम फोटो अपॉर्चुनिटी लग रहा है. मैं बार-बार इस जगह का दौरा करूंगा.’
बता दें कि मंगलवार को दबंगों ने छेड़खानी को लेकर हुए विवाद के बाद दलित परिवार के चार लोगों को जिंदा जला दिया था, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं.
घटना की वजह से फैले तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद बच्चों का शव मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार किया है. उन्होंने बीच रास्ते पर बच्चों का शव रखकर बल्लभगढ़-फरीदाबाद हाइवे जाम कर दिया.