गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दिवस के मौके पर पर उत्तरी अमेरिका के 18 शहरों में रह रहे भारतीय नागरिकों को संबोधित कर रहे है। उत्तरी अमेरिका में गुजरात दिवस समारोह पर होने वाले कार्यक्रमों में मोदी प्रमुख वक्ता है। समारोह का आयोजन इंडियन, गुजराती समुदाय ने किया है।
गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर फिर निशाना साधा है। मोदी ने…
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दिवस के मौके पर पर उत्तरी अमेरिका के 18 शहरों में रह रहे भारतीय नागरिकों को संबोधित कर रहे है। उत्तरी अमेरिका में गुजरात दिवस समारोह पर होने वाले कार्यक्रमों में मोदी प्रमुख वक्ता है। समारोह का आयोजन इंडियन, गुजराती समुदाय ने किया है।
गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर फिर निशाना साधा है। मोदी ने सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़ा करते हुए चीन का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से सवाल किया कि भारतीय सेना सीमा से पीछे क्यों लौटी। मोदी ने यह बातें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधन में कही।
मोदी ने इससे पहले मार्च में उत्तरी अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था, जब व्हार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम ने मोदी को यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिल्वेनिया के छात्रों एवं फैकल्टी सदस्यों को संबोधित करने का दिया गया आमंत्रण वापस ले लिया था। मोदी पर वर्ष 2002 के दंगों में संलिप्तता का आरोप है, जिसके कारण अमेरिका ने उन्हें वीजा देने पर रोक लगा रखी है।