इमालवा – नई दिल्ली | चुप्पी को अपना हथियार मानने वाले मनमोहन सिंह इस बार चुप नहीं रहे और नरेंद्र मोदी पर तुरंत पलटवार करते हुए कहा है कि भारत की चाभी उनके ही पास है और वो किसी दबाव में काम नहीं कर रहे।
पीएम ने साफ शब्दों में कहा कि देश के हित में कोई भी फैसला लेने से वह पीछे नहीं हटेंगे और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि उन पर अमेरिका का दबाव है। उन्होंने साफ कर दिया कि ऐसे आरोपों का उनपर अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
मनमोहन ने कहा कि हम अमेरिकी दवाब में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। हमारी अपनी नीति है, हम उन्हीं पर चलते हैं, देश के लिए जो अच्छा होगा, हम वही करेंगे। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक सुधारों पर सहयोगियों से बात करेंगे लेकिन आर्थिक सुधार जारी रहेंगे। प्रधानमंत्री ने इस बारे में टीएमसी प्रमुख ममता बेनर्जी का भी जिक्र करते हुए कहा कि हमारे मन में ममता के लिए कोई कडवाहट नहीं है। जो लोग जल्दी चुनाव की बात कर रहे हैं वह यह बात समझें कि अभी चुनाव नहीं होने जा रहे।
पीएम का यह जवाब नरेंद्र मोदी और उनके राजनीतिक गुरु आडवाणी को भी। इससे पहले मोदी ने पीएम पर अमेरिकापरस्ती का आरोप लगाया था तो आडवाणी ने समय से पहले चुनाव की भविष्यवाणी की थी। विरोधी मनमोहन सिंह पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे लेकिन इस बार पीएम बचाव के मूड में नहीं दिखते बल्कि अंदाज पलट कर वार करने का है।
कांग्रेस की सबसे खास उपलब्धि यह कही जा सकती है कि अब मुद्दा भ्रष्टाचार और महंगाई का उतना नहीं रह गया है जितना आर्थिक सुधारों का है। जाहिर है आर्थिक मसलों पर होने वाली कोई भी बहस बड़ी हो सकती है लेकिन सरकार को वोटों के लिहाज से उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकती।