इमालवा – मुंबई । टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 83,488 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई। सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 4 फीसद की तेजी के साथ महीनेभर के उच्चतम स्तर 19,683.23 अंक पर पहुंच गया।
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 16,558 करोड़ रुपए बढ़कर 3,10,053 करोड़ रुपए हो गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर रही। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 13,427 करोड़ रुपए जोड़े, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 9,523 करोड़ रुपए बढ़ा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,75,343 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जबकि आईसीआईसीआई का बाजार पूंजीकरण 1,31,364 करोड़ रुपए रहा। इधर ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 9,283 करोड़ रुपए बढ़कर 2,78,652 करोड़ रुपए रहा।
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,590 करोड़ रुपए बढ़कर 1,55,942 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एसबीआई की बाजार हैसियत में 7,704 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 1,47,905 करोड़ रुपए हो गई।
सप्ताह के दौरान आईटीसी को 5,662 करोड़ रुपए का फायदा हुआ और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,34,951 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी लि. का बाजार मूल्यांकन 5,374 करोड़ रुपए बढ़कर 1,25,239 करोड़ रुपए रहा।
कोल इंडिया के बाजार पूंजीकरण में 3,821 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,02,282 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इंफोसिस की बाजार हैसियत 3,546 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 1,70,559 करोड़ रुपए रही।