भारत-चीन के बीच हुई गोपनीय डील!

0

पिछले कई दिनों से भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी खत्म हो गयी है। चीन ने लद्दाख के DBO से अपनी सेना और तंबू हटा लिए हैं लेकिन चीन के इस कदम ने अपने पीछे कई सवाल छोड़ दिए हैं।

भले ही चीन ने लद्दाख की देपसांग घाटी से अपनी फौज और टेंट हटा लिए हो लेकिन यह वह सवाल हैं जो इन दिनों हर भारतीयों के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है। सूत्रों की माने तो इसके लिए चीन…

भारत-चीन के बीच हुई गोपनीय डील!

पिछले कई दिनों से भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी खत्म हो गयी है। चीन ने लद्दाख के DBO से अपनी सेना और तंबू हटा लिए हैं लेकिन चीन के इस कदम ने अपने पीछे कई सवाल छोड़ दिए हैं।

भले ही चीन ने लद्दाख की देपसांग घाटी से अपनी फौज और टेंट हटा लिए हो लेकिन यह वह सवाल हैं जो इन दिनों हर भारतीयों के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है। सूत्रों की माने तो इसके लिए चीन और भारत के बीच एक डील हुई है।

डील के मुताबिक चीनी सेना लद्दाख के देपसांग से तब गई जब भारतीय सेना चुमार से अपने बंकर हटाने पर राजी हुई। वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास स्थित चुनार का ये बंकर सामयिक दृष्टि से काफी अहम माना जाता है। भारतीय सैनिक रोज चुमार पोस्ट से बंकर तक गश्त लगाते हैं और यहां से काराकोरम हाईवे पर नजर रखते हैं। गौरतलब है कि पहले भी चीन ने चुमार के इन बंकरों पर आपत्ति दर्ज करा चुका है और इसे हटाने की मांग भी भारत से कर चुका है।

हांलाकि भारत ने चीन के साथ किसी भी ऐसे समझौते से इंकार किया है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक चीन कई बार चुमार में बने भारतीय बंकर पर आपत्ति दर्ज करा चुका है लेकिन भारत फिलहाल इसे हटाने पर राजी नहीं है। सच्चाई जो भी हो लेकिन चीन के पिछले कारगुजारियों के मद्देनजर पहले उसके घुसपैठ और बाद में फिर पीछे हटने को हल्के में नहीं लिया जा सकता।