भारत ने अपनी मिसाइल क्षमता बढ़ाते हुए मध्यम दूरी के परमाणु सक्षम अग्नि-2 मिसाइल का गुरुवार को ओडिशा के बालासोर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया. इसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर होगी। रक्षा सूत्रों ने कहा, ‘सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण समन्वित परीक्षण रेंज (आईटीआर) से सुबह आठ बजकर 48 मिनट पर सचल प्रक्षेपक से किया गया।’