इमालवा – देश | संसद के बाद अब भारतीय जनता पार्टी यूपीए सरकार के खिलाफ़ सड़कों पर भी ताल ठोकेगी। पार्टी ने आज से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दो दिनों के आंदोलन का आह्वान किया है।
बीजेपी के आंदोलन के तहत सभी राज्य की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। इनके ज़रिए पार्टी की कोशिश है कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे के लिए दबाव बनाया जाए। लेकिन आंदोलन को लीड करने वालों में से आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली का नाम गायब है।
लखनऊ में बीजेपी ने आंदोलन की अगुवाई वरुण गांधी को सौंपी है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी लोकसभा चुनाव में उन्हें यूपी की बिसात का स्टार कैंपेनर बनाने की तैयारी में है।