इमालवा – नई दिल्ली | मध्य प्रदेश में पिछले दिनों ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल बर्बाद होने का मामला सोमवार को लोकसभा में उठा. विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष के सदस्यों ने किसानों को विशेष पैकेज देने और केंद्रीय दल भेजकर नुकसान का जायजा लिए जाने की मांग की.
सदन में शून्यकाल के दौरान भाजपा के गणेश सिंह और कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा ने यह मामला उठाया और कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की फसलों को ओलावृष्टि के चलते भारी नुकसान पहुंचा है. गणेश सिंह का कहना था कि किसानों की दो हजार करोड़ रूपये मूल्य की फसल बर्बाद हुई है.
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को 300 से 400 करोड़ रूपये की राहत दी है लेकिन केंद्र सरकार को एक दल भेजकर नुकसान का आकलन कराना चाहिए और साथ ही किसानों के ऋण माफ किए जाने चाहिए.
उधर, वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मालवा और बुंदेलखंड क्षेत्रों में ओलावृष्टि से किसान प्रभावित हुए हैं और सरकार को विशेष पैकेज देना चाहिए. उन्होंने प्रभावित किसानों के बिजली बिल माफ करने और कर्ज वसूली बंद करने की मांग की.